वृंदावन के दो प्रमुख मंदिर 31 मार्च तक बंद, बांकेबिहारी प्रबंधन ने कोर्ट से मांगी अनुमति

कोरोना वायरस से बचाव के दृष्टिगत वृंदावन के चंद्रोदय मंदिर तथा प्रियाकांत जू मंदिर 31 मार्च तक बंद कर दिए गए हैं। प्रेम मंदिर की कैंटीन को बंद कर दिया गया है। वहीं, ठाकुर बांके बिहारी प्रबंधन ने मंदिर बंद करने के लिए न्यायालय से आदेश करने के लिए पत्र लिखा है।


चंद्रोदय मंदिर के जनसंपर्क प्रमुख अभिषेक मिश्रा ने बताया कि मंदिर को 31 मार्च तक फिलहाल सार्वजनिक रूप से बंद कर दिया गया है। अंदर की सेवा यथावत चलती रहेगी। ठाकुर प्रियाकांत जू मंदिर को भी 31 मार्च तक बंद कर दिया गया है। यह जानकारी देते हुए विश्व शांति सेवा चैरिटेबल ट्रस्ट के सचिव विजय शर्मा ने बताया कि 31 मार्च तक सेवायत पुजारी ठाकुरजी की सेवा में शिफ्टवार रहेंगे।